Monday, September 22

अलर्ट/ आतंकवादियों ने दी सेना के एयरबेस को बम से उड़ने की धमकी

जम्मू कश्मीर | जम्मूकश्मीर में कल सुरक्षावलों द्वाराआतंकवादियो को मार गिराया गया था जिसके बाद भारत के ख़ुफ़िया विभाग ने एक अलर्ट जारी किया हैं अपने अलर्ट में ख़ुफ़िया विभाग ने कहा हैं कीआतंकवादी जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस पर धमाके की साजिश रच रहे हैं। इस सुचना के बाद से ही तमाम सुरक्षाबल अलर्ट हो गए हैं एबं सुरक्षावलों ने श्रीनगर और अवंतिपोरा एयरबेस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।