कलकत्ता | प.बंगाल में वोटिंग से 2 दिन पहले चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी हैं जिससे पूरा बिपक्ष मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर तीखे हमले कर रहा हैं चुनाव प्रचार पर रोक लगते हुए चुनाव आयोग ने कहा की बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान हुयी हिंसा से हमें काफी दुख हुआ है। हमने पहली बार इस तरह से धारा 324 का इस्तेमाल किया है, लेकिन भविष्य में भी ऐसी घटनाएं हुईं तो हम फिर ऐसा कदम उठा सकते हैं। आयोग ने सीआईडी के एडीजी, गृह विभाग के प्रधान सचिव को भी हटाने का आदेश दिये थे । चुनाव आयोग द्वारा इस प्रकार से रोक लगाए जाने के बाद से बिपक्ष भी मोदी सरकार और चुनाव आयोग पर निशाना साधा निशाना साधते हुएकांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग का यह फैसला उसकी कमजोरी दिखाता है। देश में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) की जगह मोदी कोड ऑफ मिसकंडक्ट लागू है। तो वहीतृणमूल कांग्रेस ने भाजपा पर हिंसा फैलाने का आरोप लगते हुए कहा कि – शाह बंगाल में बाहर से गुंडे लेकर आए थे। छात्रों ने शाह को पोस्टर और काले झंडे दिखाए थे। यह लोकतांत्रिक विरोध था। भाजपा वालों ने ही पत्थर फेंके। ये कोलकाता विश्वविद्यालय के छात्र थे ।