MP में कब बनेगी फिल्मसिटी?:सरकारें बदलती रहीं, फिल्मसिटी सिर्फ मीडिया की सुर्खियां बनी, लेकिन हकीकत में सपना बनकर रह गई
राजकुमार संतोषी के प्रदेश में फिल्म एकेडमी खोलने की बात पर शुरू हुई चर्चाफिल्मसिटी की बात प्रदेश में अब तो ऐसे हो गई जैसे 9 दिन चले अढ़ाई कोस...
‘भोपाल और पूरा मध्यप्रदेश फिल्मसिटी के लिए अनुकूल है। यहां की हर लोकेशंस पर फिल्म की शूटिंग की जा सकती है। एक तरह से कहें तो पूरा मध्यप्रदेश ही फिल्मसिटी बन सकता है।’ यह बात कई सालों से जो फिल्म मेकर मध्यप्रदेश में शूटिंग करने आ रहे हैं। वे अक्सर कहते नजर आते हैं। वे शूटिंग की परमिशन और शूटिंग के समय बड़ी बातें करते हैं और कहते हैं कि हम चाहते हैं यहां फिल्मसिटी बने और हम उससे जुड़े। मध्यप्रदेश में भी सरकार कई सालों से इस पर प्रस्ताव बनाती आ रही है।
पीपीपी मोड के तहत फिल्मसिटी बनाने की बात भी करती है, जमीन के लिए लोकेशंस भी चिन्हित और प्रस्तावित होती है, लेकिन कुछ समय बाद सारी बातें ठंडे बस्ते में चली जाती हैं। यहां वह कहावत चरितार्थ हो...