MP में बारिश के लिए करना होगा इंतजार:एक्सपर्ट बोले- विंड पैटर्न ठीक से नहीं बनने और उनका मूवमेंट ठीक नहीं होने के कारण प्रदेश में नहीं हो पा रही झमाझम
8 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश तो 8 में 50% भी नहीं बरसे बादल
प्रदेश में मानसून को दस्तक दिए एक महीना होने को आया है, लेकिन अब तक पूरे प्रदेश में एक जैसी बारिश नहीं हुई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसके मुख्य कारण विंड पैटर्न का सपोर्ट नहीं करना, लो प्रेशर एरिया ठीक से नहीं बन पाना। जो बने, उनका जल्दी से वीक होना, या फिर उनका मूवमेंट ठीक नहीं रहना है।
प्रदेश में बारिश की स्थिति ऐसी है कि सिर्फ 8 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश हुई है। वहीं, 8 जिले ऐसे हैं, जहां आंकड़ा 50% से भी कम है। कभी पूर्वी तो कभी पश्चिमी मप्र भीगता रहा, लेकिन इतना नहीं कि पूरा प्रदेश पानी-पानी हो जाए। अब भी कई ऐसे जिले हैं, जहां औसत से आधी बारिश भी नहीं हुई है। इस बार सबसे ज्यादा बारिश को ग्वालियर-चंबल संभाग के साथ मालवा -निमाड़ तरसा है।
मौसम एक्सपर्ट डीपी दुबे ने बताया कि इस बार एक जैसी बारिश नहीं होन...