भगवान राम पर पैसों की बारिश, 10 दिन में 12 करोड़ का चढ़ावा, प्रतिदिन औसतन 2 लाख लोग कर रहे दर्शन
अयोध्या में नवनिर्मित राममंदिर में रामभक्त दिल खोलकर दान कर रहे हैं। पिछले दस दिनों में रामलला को 12 करोड़ का दान प्राप्त हो चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को समारोह में पहुंचे आठ हजार मेहमानों ने भी पूरे भाव से निधि समर्पण किया था। इसके चलते 22 जनवरी को ही 3.17 करोड़ का दान रामलला को प्राप्त हुआ।
22 लाख श्रद्धालु 10 दिन में कर चुके हैं दर्शन
प्रतिदिन औसतन 2 लाख लोग अयोध्या पहुंच कर अपने आराध्य के दर्शन कर रहे हैं। दर्शन करने वाले भक्त भगवान रामलला पर दिल खोलकर पैसों की बारिश कर रहे हैं। मंदिर में चढ़ने वाले चढ़ावे का हिसाब रखने के लिए 10 काउंटर बनाए गए हैं, इन पर दान की रसीद दी जाती है।
इन दिनों में आया इतने का दान (रुपये में)
दिन
राशि
22 जनवरी
3.17 करोड़
23 जनवरी
2.90 करोड़
24 जनवरी
2.43 करोड़
25 जनवरी
12.50 लाख
...