एमपी में कोरोना ब्लास्ट, बढ़ गई संख्या, एक दिन में मिले इतने मरीज
लगातार कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इंदौर में बुधवार को सात नए मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया। अब तक इंदौर में कुल 33 केस हो गए हैं। इनमें से 25 मरीज इंदौर के हैं। बाकी 8 मरीज दूसरे जिलों के हैं। ज्यादातर मरीजों में सर्दी-खांसी के लक्षण देखे गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या ने बताया नए संक्रमितों में 43 वर्षीय महिला मथुरा से लौटी है। 48 वर्षीय महिला बद्रीनाथ से, 69 वर्षीय महिला केरल से, 36 वर्षीय पुरुष रायपुर से और 29 वर्षीय पुरुष ओडिशा से लौटे हैं। दो मरीजों का कोई यात्रा इतिहास नहीं है। अधिकांश मरीजों में हल्के लक्षण हैं और ये निजी लैब में टेस्ट कराकर होम आइसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। कांटेक्ट ट्रेसिंग जारी है और केवल लक्षण वाले व्यक्तियों के ही सैंपल लिए जा रहे हैं। टीम उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर नजर बनाए हुए है। वैरिएंट की पहचान के लिए सैंपल भोपाल भेजे गए हैं...