उद्धव खेमे के नेता अभिषेक घोसालकर की हत्या मामले में 2 डिटेन, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा
मुंबई के दहिसर इलाके में बीती रात उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। दहिसर के पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर को गुरुवार रात में फेसबुक लाइव के दौरान पांच गोलियां मारी गयी। चौकाने वाली बात यह है कि अभिषेक के साथ फेसबुक लाइव कर रहे मॉरिस नोरोन्हा (Morris Noronha) ने ही गोलीबारी की। कथित तौर पर बाद में मॉरिस भाई ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि मुंबई पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, अभिषेक घोसालकर हत्याकांड मामले में मेहुल पारिख और रोहित साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि जब गोलीबारी हुई तब मेहुल भी घटनास्थल पर मौजूद था। इस बात का जिक्र फेसबुक लाइव के दौरान घोसालकर की हत्या करने वाले मॉरिस ने किया था।
मॉरिस के पास नहीं था लाइसेंस- पुलिस
मुंबई की एमएच...










