गाज़ा में अब जमीनी जंग की खौफनाक शुरूआत, इजरायल ने राफा में खड़े किए टैंक
गाज़ा में युद्ध छिड़े 7 महीने हो गए हैं लेकिन अभी तक इस जंग के खत्म होने के आसान नज़र नहीं आ रहे हैं। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि ये जंग अब और भी खतरनाक रूप लेने वाली है। क्योंकि इजरायल (Israel) ने गाज़ा के राफा में टैंक भेज दिए हैं। जिससे कई सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या अब इजरायल गाज़ा (Gaza) में ज़मीनी हमले करने की तैयारी कर रहा है। क्योंकि अभी तक गाज़ा में इजरायल हवाई हमले कर रहा था।
पीएम नेतन्याहू ने दी थी चेतावनी
इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjhamin Netanyahu) ने लगभग दो हफ्ते पहले हमास को चेतावनी दी थी कि या तो वो आत्मसमर्पण कर दे या फिर इजरायली सेना गाज़ा में हमले और भी तेज़ करेगी और अब हमला हवाई के साथ-साथ जमीनी भी होगा। ऐसे में जानकारों का कहना है कि नेतन्याहू ने अपना कहा हुआ सच कर दिया है और अब शायद गाज़ा में जमीनी जंग का वो खौफनाक पल आ गया है जिसके मंजर गाज़ा को...










