तीर्थ यात्रा पर गए एमपी के 3 श्रद्धालुओं समेत 11 की मौत, सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान
उत्तराखंड में चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra 2024) पर गए मध्य प्रदेश के तीन यात्रियों की मौत हो गई। वहीं अलग-अलग स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 11 श्रद्धालु भी मौत की नींद सो गए। उधर हजारों श्रद्धालु जाम में फंसे हुए हैं। इधर एमपी सीएम डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि देने का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए बुधवार व गुरुवार को हरिद्वार और ऋषिकेश में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद रखने का फैसला किया गया। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जारी रहेंगे। दोनों जगह हजारों तीर्थयात्री जाम में फंसे हैं। स्वास्थ्य समस्याओं से यात्रा के दौरान अब तक 11 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। जिनमें से 3 मध्य प्रदेश के हैं।
तय संख्या से ज्यादा श्रद्धालु पहुंचे
गढ़वाल प्रशासन ने बताया, तय संख्या से ज्यादा श्रद्धालुओं के (Char dham Yatra 2024) उमडऩे से यात्रियों की सुर...










