Monday, September 29

प्रयागराज में फिर चला बुलडोजर, इन लोगों के ऊपर होगी कर्रवाई

प्रयागराज विकास प्राधिकरण की ओर से बुधवार को कटुहला गौसपुर इलाके में 40 से 50 बीघा अवैध प्लाटिंग को ढहाया गया। यह प्लाटिंग कटुहला गौसपुर रघुवर प्रसाद बौद्ध डिग्री कॉलेज के पीछे की गई थी।

प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि यह प्लाटिंग माफिया अतीक अहमद के करीबी इमरान हटिया और उसके करीबियों की ओर से कराई गई थी। इसमें कुछ भूखंडों की बिक्री भी जा चुकी है।
पीडीए के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान का कहना कि धवस्तीकरण के साथ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बुधवार को तीन घंटे से अधिक समय में तीन बुलडोजर लगाकर इस प्लाटिंग को ढहाया गया।