सांसद प्रज्वल रेवन्ना के शुरु होने वाले है बुरे दिन, 31 मई को SIT के सामने होगा पेश
                    कर्नाटक में हुए सेक्स स्कैंडल का मुख्य आरोपी और जनता दल सेक्युलर का सांसद प्रज्वल रेवन्ना, 31 मई को एसआईटी के सामने पेश होगा। इस बात की जानकारी उसने खुद दी है। बता दें कि सेक्स स्कैंडल का खुलासा होने के बाद प्रज्वल अपने डिप्लोमैटिक पासपोर्ट के दम पर जर्मनी भाग गया था। राज्य सरकार उसे वापस लाने के लिए लगातार केंद्र सरकार पर दबाव बना रही थी। वहीं, कुछ दिनों पहले पूर्व प्रधानमंत्री और जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष एच डी देवेगौड़ा ने एक पत्र लिख रेवन्ना को चेतावनी दी थी।
मैं राजनीतिक साजिश का शिकार
पूर्व प्रधानमंत्री और अपने दादा से चेतावनी मिलने और लगातार दबाव बढ़ने के बाद रेवन्ना ने इस पूरे मामले में पहली बार कोई बयान दिया है। सोमवार को एक विडियो जारी कर रेवन्ना ने कहा, ‘मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश हुई। मैं डिप्रेशन में चला गया। हासन में कुछ ताकतें मेरे खिलाफ काम कर रही हैं क्योंकि मैं राजनीति...                
                
            









