ईरान में प्रदर्शनों के बीच भंग की गई Morality Police, प्रदर्शनकारियों की बड़ी सफलता
रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने देश की नैतिकता पुलिस को समाप्त कर दिया है। मोरलिटी पुलिस की हिरासत में महसा अमिनी की मौत के बाद दो माह से भी अधिक समय से देशभर में एंटी-हिजाब प्रदर्शनों के बीच यह कदम उठाए जाने की बात सामने आई है। अमिनी को सख्त ड्रेस कोड के उल्लंघन में मोरलिटी पुलिस ने हिरासत में लिया था। प्रदर्शनों में 300 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है।
ईरान के अटॉर्नी जनरल मोहम्मद जफर मोंटेजेरी (Attorney General Mohammad Jafar Montazeri) के हवाले से ईरान स्टूडेंट्स न्यूज एजेसी (Iranian Students' News Agency ISNA) ने कहा है कि 'ईरान में मोरलिटी पुलिस का न्यायपालिका से कोई लेना-देना नहीं है और इसे समाप्त कर दिया गया है।" एक दिन पहले सरकार ने संकेत दिया था कि सख्त ड्रेस कोड पर की समीक्षा पर विचार किया जा रहा है।
सम्मेलन में की टिप्पणी
रिपोर्ट के अनुसार अटॉर्नी जनरल ने शनिवार देर...










