आजम खान की पत्नी और रामपुर की पूर्व विधायक तंजीम फातिमा ने पुलिस पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस सपा से जुड़े लोगों के घरों में जाकर महिलाओं के साथ अभद्रता कर रही है।
फातिमा का कहना है कि पुलिस ने उनके साथ भी बदतमीजी करते हुए धमकाया है। तंजीम फातिमा ने कहा कि पुलिस का काम लोगों को सुरक्षा देना है लेकिन रामपुर में उलटा हो रहा है। पुलिस लोगों में दहशत भर रही है।
100 पुलिसकर्मियों ने आकर धमकाया
फातिमा ने बताया, “मैं अपने एक करीबी के यहां बीमार को देखने गई थीं। मैं वहां बैठी थीं कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंच गए। दरवाजे पर डंडे बरसाते हुए तोड़ने की कोशिश की गई। उनसे इस तरह की हरकत करने पर सवाल किया गया तो पुलिसकर्मी बदलसलूकी पर उतर आए। इंस्पेक्टर ने बेहद खराब तरीके से बात करते हुए मुझसे कहा कि आप 5 तारीख तक अपने घर में रहें। बाहर निकना ठीक नहीं रहेगा।”
फातिमा ने बताया, “मैं अपने एक करीबी के यहां बीमार को देखने गई थीं। मैं वहां बैठी थीं कि 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी पहुंच गए। दरवाजे पर डंडे बरसाते हुए तोड़ने की कोशिश की गई। उनसे इस तरह की हरकत करने पर सवाल किया गया तो पुलिसकर्मी बदलसलूकी पर उतर आए। इंस्पेक्टर ने बेहद खराब तरीके से बात करते हुए मुझसे कहा कि आप 5 तारीख तक अपने घर में रहें। बाहर निकना ठीक नहीं रहेगा।”
सपा ने की रामपुर एसपी को हटाने की मांग
समाजवादी पार्टी ने रामपुर के एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भी पुलिस के पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान करने की बात कही गई है।
समाजवादी पार्टी ने रामपुर के एसपी समेत कई पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग की है। पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में भी पुलिस के पार्टी कार्यकर्ताओं को परेशान करने की बात कही गई है।
सपा ने पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला, सीओ सिटी अनुज पहलवान, कोतवाली प्रभारी गजेंद्र त्यागी, थानाध्यक्ष सुरेंद्र पचौरी को रामपुर से बाहर ट्रांसफर किए जाने की मांग की है।