भारी बारिश से मची त्राही-त्राही, नदी-नालों में उफान, आसपास के सभी डेमों के गेट खोले
प्रदेश में भारी बारिश से नदी नाले उफान पर हैं, डेमों में भी जमकर पानी की आवक हो रही है, ऐसे में कई डेमों के गेट खोल दिए गए हैं, निचली बस्तियों में जल भराव हो गया है, लोगों को ये समय निकाला बड़ा मुश्किल हो रहा है, ऐसे में प्रशासन भी हाई अलर्ट पर है।
लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के साथ ही भोजन-पानी की व्यवस्था की जा रही है, ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। मौसम विभाग ने भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, ऐसे में अगर आप भी घर से बाहर कहीं जा रहे हैं तो कोशिश करें की सुरक्षित स्थानों पर ही जाएं।
हम बात कर रहे हैं मध्यप्रदेश के बैतूूल जिले की, यहां के मुलताई क्षेत्र में बीते 24 घंटे से हो रही तेज बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है। क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर है। क्षेत्र के प्रमुख सिंचाई परियोजना चंदोरा, बुंडाला, पारसढोह, वर्धा सभ...










