छतरपुर. सीधी में दलित आदिवासी के साथ हुए पेशाबकांड की घटना ने पूरे प्रदेश ही नहीं बल्कि देश को हिलाकर रख दिया था। अभी ये मामला पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ है कि अब मध्यप्रदेश में मलकांड सामने आ गया है। मामला छतरपुर जिले के महाराजपुर थाना इलाके के विकोरा गांव का है। जहां के रहने वाले एक बुजुर्ग को एक दलित युवक पर मल (मैला) फेंकने के कारण गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि बताया जा रहा है कि ये सारा मामला मजाक से शुरु हुआ था लेकिन फिर विवाद में तब्दील हो गया।
मजाक-मजाक में मलकांड
जानकारी के अनुसार महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत विकौरा में नाली निर्माण का कार्य चल रहा था। वहीं पर गांव का ही रहने वाला बुजुर्ग रामकृपाल पटेल टेंकर के पास नहा रहा था। इसी दौरान नाली निर्माण में काम करने वाले एक मजदूर ने मजाक करने के लिए रामकृपाल पटेल पर धूल डाल दी। जिससे वह गालियां देने लगा। इसके बाद दूसरे मजदूर ने रामकृपाल पटेल पर सीमेंट की बोरी झाड़ दी। इसको लेकर फिर से बुजुर्ग ने गालियां दीं। इसी मजाक के दौरान देशराज अहिरवार ने पास में रखी मिक्चर मशीन का ग्रीस रामकृपाल पटेल के मुंह पोत दिया। इस बात से रामकृपाल नाराज हो गया और गुस्से में आकर देशराज अहिरवार पर पास में पड़ा मैला फेंक दिया जो देशराज के मुंह में लग गया। जिससे लोगों में विवाद होने लगा।
पंचायत के फैसले के बाद बिगड़ी बात
बुजुर्ग रामकृपाल के द्वारा दलित देशराज पर मैला फेंकने को लेकर विवाद बढ़ता इससे पहले ही कुछ लोगों ने मामले को शांत करा दिया और बात पंचायत में ले गए। पंचायत लगी और उसमें फैसला लिया गया कि पहले देशराज अहिरवार ने ग्रीस लगाया था, इसलिए उसे पंचायत में 600 रुपए देने पड़ेगें। इस बात पर मामला और बिगड़ गया और कोई समाधान नहीं निकला। इसके बाद देशराज ने बुजुर्ग रामकृपाल के खिलाफ महाराजपुर थाना जाकर शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रामकृपाल के खिलाफ धारा 294, 506, एससीएसटी एक्ट के महम मामला दर्ज किया। जिसके बाद पुलिस ने रामकृपाल पटेल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।