आज से ट्रंप का टैरिफ वॉर, कृषि-दवाइयों समेत इन चीजों पर पड़ेगा असर, दुनियाभर में खौफ
अमेरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बुधवार (दो अप्रेल) को वाइट हाउस के रोज गार्डन में पारस्परिक टैरिफ (रिसिप्रोकल टैरिफ) की घोषणा करने वाले हैं, जो ट्रंप टैरिफ के नाम से चर्चित है। इसे वह अमरीका के लिए ‘लिबटी-डे’ (मुक्ति दिवस) बता रहे हैं क्योंकि, उनका दावा है कि इस दिन अमरीका विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता से मुक्त हो जाएगा। अमरीका में अन्य देशों से आयात होने वाले सामान पर उतना ही टैक्स वसूलने की शुरुआत होगी, जितना अमरीकी समान पर अन्य देश वसूलते हैं। हालांकि, इस बात पर अनिश्चितता बनी हुई है कि ये शुल्क वास्तव में कैसे लागू किए जाएंगे और भारत और दुनिया पर इसका क्या प्रभाव पड़ेगा।
अमरीका और भारत के व्यापार प्रतिनिधियों के बीच पिछले दिनों हुई वार्ता के बाद एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि टैरिफ की आड़ में अमरीका भारत पर अपने नियमों में बदलाव करने का दवाब डाल रहा है जिससे उनकी कृषि, चिकित्सा और प्...










