असम में पुलिस ने शुरू किया डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अभियान, भारी संख्या में ‘संदिग्ध नागरिकों’ को उठाया, बढ़ा तनाव
असम पुलिस ने इस हफ्ते के अंत में एक बड़ा अभियान चलाते हुए बड़ी संख्या में लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह कार्रवाई दस्तावेजों की जांच के उद्देश्य से की गई है। हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया कि कुल कितने लोगों को उठाया गया है, लेकिन स्थानीय सूत्रों का दावा है कि शनिवार और रविवार को गुवाहाटी, गोलाघाट, धुबरी, बारपेटा और कछार जिलों से कम से कम 50 लोगों को हिरासत में लिया गया।
चौंकाने वाली बात यह है कि राज्य सरकार और पुलिस, दोनों में से किसी ने भी अब तक इस अभियान की प्रकृति या उद्देश्य को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन अभियान के उद्देश्य से किया गया था।
जानकारी के अनुसार, जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें बड़ी संख्या बंगाली मूल के मुसलमानों की है। इस कार्रवाई से समुदाय में डर और घबराहट क...