अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा होगा रद्द, दोनों देशों के बीच बढ़ेगा तनाव
अमेरिका (United States Of America) में बड़ी संख्या में विदेशी छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के दूसरी बार अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से ही विदेशी छात्रों के वीज़ा मामले में सख्ती बरतनी शुरू कर दी गई है। गौरतलब है कि हर साल कई विदेशी छात्र पढ़ाई करने के लिए अमेरिका जाते हैं, जिनमें चीन के छात्र (Chinese Students) भी शामिल हैं। हालांकि अब अमेरिका में पढ़ाई कर रहे चाइनीज़ छात्रों की मुश्किल बढ़ने वाली है।
अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा होगा रद्द
अमेरिका में पढ़ रहे चाइनीज़ छात्रों का वीज़ा रद्द करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसके बारे में अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) ने बताया। रुबियो ने सोशल मीडिया पर लिखा, “अमेरिका, चाइनीज़ छात्रों के वीज़ा रद्द करना शुरू कर देगा, जिनमें चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े या अहम क्षेत्रों मे...