
भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीज़फायर चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद तनाव अभी खत्म नहीं हुआ है। पहलगाम आतंकी हमला (Pahalgam Terrorist Attack) के जवाब में भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) से पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। इससे बौखलाकर पाकिस्तान ने कई भारतीय शहरों पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमले किए, जिन्हें भारत ने नाकाम कर दिया। जवाब में भारत ने पाकिस्तानी सैन्य ठिकाओं पर हमले करते हुए काफी नुकसान किया। दोनों देशों के बीच अब सीज़फायर का पालन किया जा रहा है, लेकिन इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिससे कुछ बड़ा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।
चार राज्यों में होगी मॉक ड्रिल
पाकिस्तान बॉर्डर से लगे 4 राज्यों राजस्थान (Rajasthan), गुजरात (Gujarat), पंजाब (Punjab) और जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में गुरुवार, 29 मई को मॉक ड्रिल (Mock Drill) होगी। इस दौरान लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। चारों राज्यों में शाम को मॉक ड्रिल होगी।
क्या फिर कुछ होने वाला है बड़ा?
अचानक से पाकिस्तान बॉर्डर से लगे चार राज्यों में मॉक ड्रिल के फैसला कुछ हद तक हैरान करने वाला भी है। इससे मन में सवाल आना स्वाभाविक है कि क्या एक बार फिर कुछ बड़ा होने वाला है? क्या भारत, पाकिस्तान के खिलाफ कुछ बड़ा करने की तैयारी में है? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछली बार 7 मई को मॉक ड्रिल करने का फैसला लिया गया था और उसी दिन तड़के सुबह भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करते हुए 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिनमें 100 से ज़्यादा आतंकी मारे गए थे।