अखिलेश यादव से अफजाल अंसारी ने की मुलाकात, लेकिन असदुद्दीन ओवैसी का नहीं उठाया था फोन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानी रविवार को गाजीपुर पहुंचकर मुख्तार अंसारी के परिवार से मुलाकात की। करीब 1 घंटे तक अखिलेश यादव मुख्तार के परिजनों से मिले। अखिलेश यादव का स्वागत खुद मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी ने गेट पर किया। इस दौरान मुख्तार अंसारी का बेटा उमर अंसारी, मोहम्मदाबाद विधायक सुहेब उर्फ मन्नू अंसारी सहित पूरा अंसारी परिवार मौजूद रहा।
वहीं, जब AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की थी, तब उनका स्वागत उमर अंसारी ने किया था। इस दौरान अफजाल अंसारी घर पर नहीं थे। बताया जा रहा है कि ओवैसी अफजाल अंसारी को फोन करते रहे लेकिन उन्होंने रिसीव नहीं किया।
मुख्तार की मौत पर अखिलेश ने उठाया सवाल
मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा, "मुख्तार अंसारी ने खुद कहा था कि...










