“मोदी जी आप इसे 15 सेकंड दे, 1 घंटा दें, हम डरे हुए नहीं हैं”: असदुद्दीन ओवैसी ने BJP के नवनीत राणा की धमकी का दिया जवाब
भाजपा नेता नवनीत राणा (BJP leader Navneet Rana) की “15 सेकंड लगेंगे” टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए, ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने गुरुवार को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से उन्हें 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय दे दीजिए। ओवैसी ने कहा कि वह बीजेपी नेताओं से “डरे हुए” नहीं हैं।
पीएम आपका है, आरएसएस आपका है: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने रुवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “मैं मोदी जी से कहता हूं कि उसे 15 सेकंड दीजिए। आप क्या करेंगे? उसे 15 सेकंड दीजिए, उसे 1 घंटा दीजिए। हम भी देखना चाहते हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं। कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं।” ..अगर कोई इसके लिए खुला आह्वान कर रहा है तो ठीक है, पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, हमें कौन रोक रहा है? ऐसा करें।”
‘बीजेपी भारत की बहु...










