बिहार की यात्रा पर पीएम मोदी, गुजरात बनाम बिहार के विकास के मुद्दे पर विपक्षी दलों के सवालों से घिरे प्रधानमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 अब बेहद करीब हैं, और सूबे की राजनीति में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है। एनडीए, महागठबंधन और तमाम क्षेत्रीय दल अपनी-अपनी चुनावी बिसात बिछाने में जुट गए हैं। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय बिहार दौरे पर हैं। जिसने राजनीतिक सरगर्मियों को और भी अधिक गर्म कर दिया है।
50वीं बिहार यात्रा पर पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बतौर पीएम अपनी 50वीं बिहार यात्रा पर हैं। शुक्रवार को वह रोहतास जिले के बिक्रमगंज में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे 48,500 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। इस भव्य आयोजन को लेकर विपक्ष का कहना है कि यह असल में भाजपा का चुनावी प्रचार है, जिसे जनता के पैसों से चलाया जा रहा है।
गुजरात मॉडल बनाम बिहार मॉडल: फिर छिड़ी बहस
जैसे ही प्रधानमंत्री बिहार पहुंचे, गुजरात बनाम बिहार मॉडल की बहस ने...