दादा साहेब फाल्के पुरस्कार:तमिल सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा फिल्म का सर्वोच्च सम्मान; तमिलनाडु में वोटिंग से 5 दिन पहले फैसला
दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 से नवाजा जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने गुरुवार को इसका ऐलान किया। इसे तमिलनाडु चुनाव से जोड़कर देखे जाने के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि रजनीकांत का फिल्म इंडस्ट्री के योगदान के लिए उन्हें यह सम्मान दिया जा रहा है। इसका चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। दरअसल, तमिलनाडु में 6 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के लिए वाेटिंग होनी है।
इन सितारों को मिल चुका दादा साहेब पुरस्कार
वर्ष (समारोह)नामफिल्म इंडस्ट्री2018 (66 वां)अमिताभ बच्चनहिन्दी2017 (65वां)विनोद खन्नाहिन्दी2016 (64वां)कसिनाथुनी विश्वनाथतेलुगू2015 (63वां)मनोज कुमारहिन्दी2014 (62वां)शशि कपूरहिन्दी2013 (61वां)गुलजारहिन्दी2012 (60वीं)प्राणहिन्दी2011 (59वां)सौमित्र चटर्जीबंगाली2010 (58वां)के. बालचन्दरतमिलतेलुगू2009 (57वां)डी. रामानायडूतेलुगू2008 (56व...