आर्मी के कैप्टन समेत तीन जवान शहीद
श्रीनगर। कश्मीर में पाम्पोर के नजदीक एक बहुमंजिली इमारत में छिपे आतंकवादियों के सफाए के लिए रविवार सुबह सुरक्षा बलों की ओर से चलाए गए अभियान में एक सैन्य अधिकारी शहीद हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह उस इमारत पर छावा बोलाए जहां आतंकवादी छिपे हुए हैं। इस दौरान 10 पारा रेजीमेंट के एक कप्तान शहीद हो गए।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी है। सुरक्षा के मद्देनजर श्रीनगर.जम्मू राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। इस बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ;सीआरपीएफद्ध के प्रवक्ता ने ऐसी खबरों से इनकार किया हैए जिसके मुताबिक हमले में अब तक सीआरपीएफ के तीन जवानों की जान गई है। उन्होंने कहा कि हमारे दो जवानों की जान गई है। तीन जवानों को खोने से संबंधित खबरें गलत हैं। उन्होंने बताया कि हालांकि सीआरपीएफ के घायल जवानों की संख्या बढ़कर 13 हो गईए क...




