एमपी-महाराष्ट्र की बॉर्डर पर रईसजादों की रेव पार्टी, पुलिस रेड में नशे में धुत पकड़ाए लड़के-लड़कियां
मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की बॉर्डर पर बैतूल जिले के मुलताई के गौनापुर में एक रेव पार्टी पर छापा मारते हुए पुलिस ने कई युवक-युवतियों को पकड़ा है। पकड़े गए युवकों में से कुछ मध्यप्रदेश के तो कुछ महाराष्ट्र के हैं जो कि रईसजादे हैं और मौके से बड़ी मात्रा में शराब की बोतलें जब्त की गई हैं। फिलहाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुटे हुए हैं।
रेव पार्टी पर पुलिस का छापा
बुधवार की रात मुलताई पुलिस को सूचना मिली थी कि आचार संहिता के बावजूद गौनापुर के रिसॉर्ट में तेज साउंड में डीजी बज रहा है पार्टी चल रही है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि हर तरफ नशे में धुत लड़के-लड़कियों तेज साउंड पर झूम रहे थे। पुलिस ने तुरंत डीजे बंद कराया और रिसॉर्ट में मौजूद 11 लड़कियों और 34 लड़कों को गिरफ्तार कर थाने लेकर आई। पुलिस का कहना है कि पार्टी में नागपुर से लेडी डांसर बुलाई गई थीं लेकिन फिलहाल देह व्य...