लॉकडाउन में आर्या के लिए क्लोसेट में डबिंग करने के दिलचस्प किस्से…
हॉटस्टार स्पेशल्स के प्रमुख कलाकार - आर्या, सुष्मिता सेन, चंद्रचूर सिंह और सिकंदर खेर ने लॉकडाउन के
दौरान घर से शो के लिए डब करने के दौरान आई अपनी चुनौतियों के बारे में बात की।
हालांकि दुनिया और भारत में महामारी के प्रकोप से पहले हॉटस्टार स्पेशल्स "आर्या" की शूटिंग का प्लान अच्छी
तरह से बनाया गया था, लेकिन शो के लिए डबिंग और पोस्ट प्रोडक्शन कुछ ऐसा था कि लॉकडाउन के बीच शो के
निर्माताओं और कलाकारों को काम करना पड़ा। शो को सही समय पर 19 जून को रिलीज करने के लिए, शो के
कलाकारों ने घर से अपने-अपने हिस्से के डबिंग के लिए एक अनूठा तरीका खोजा।
दिलचस्प बात यह है कि लगभग पूरी कास्ट को अपने कमरे या आलमारी के भीतर खड़े होकर डब करना पड़ता
था ताकि बाहरी आवाज़, किसी बाहरी सूचना और डिस्ट्रक्शन से बचा जा सके। सबसे पहले वे अपने आप को
अपने कमरों-आलमारी बंद कर लेते थे और फिर खुद को कोने से ...










