ये भारत है यहां की संस्कृति भी निराली है ।करोड़ों देवी देवताओं ,पशु पक्षियों , जीवजंतुओं ओर वनस्पतियों की पूजन किया जाता है ।सनातन संस्कृति तो सभी की सुख शान्ति के लिए नित्य स्तुतिगान करती है ।

आज भारत के केरल जो सौ प्रतिशत शिक्षित माना जाता है उसमें अशिक्षित ,अमानवीय ,ओर क्रोर समाचार प्राप्त हुआ ।हालांकि यह घटना एक हफ्ते पहले की है पर सोशल मीडिया पर आने के बाद बवाल मच गया ।घटना में एक हथनी को पाइनेपल में विस्फोटक खिलाने से वो जख्मी हो गई ओर बाद में मर गई। जव उसका पोस्टमार्टम हुआ तो उसके पेट में भ्रूण था ।
जिस देश में नागों को पूजा जाता हो उस देश में ऐसीं हरकत भी हो रही है ।भारत में शरण पाने बाले लोग इतने असभ्य हो सकते है ।हमारे पूर्वजों की गल्तियों की सजा आज देश भुगत रह है।