मालवा-निमाड़ में बाॅलीवुड:महेश्वर, ओंकारेश्वर, मांडव और इंदौर में होगी यशराज फिल्मस के बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग, अनुमति लेने के लिए आवेदन
6 फरवरी को ओंकारेश्वर, 7 फरवरी को इंदौर के बाद वापस 8 फरवरी को महेश्वर में शूटिंग होगी
नर्मदा के पावन तट पर बसे खरगोन जिले के महेश्वर में यशराज फिल्मस की बड़े बजट की फिल्म की शूटिंग होगी। बैनर से जुड़े लोगों ने इसके लिए सरकारी अनुमति लेने की प्रक्रिया शुरू की है। 4, 5 और 8 फरवरी को शूटिंग होने की संभावना है। 3 फरवरी को मांडव में और 4 और 5 फरवरी को महेश्वर में शूटिंग हो सकती है। 6 फरवरी को ओंकारेश्वर, 7 फरवरी को इंदौर के बाद वापस 8 फरवरी को महेश्वर में शूटिंग होगी। शूटिंग को लेकर स्थानीय पुलिस थाने एवं अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में अनुमति के लिए आवेदन भी दिया गया है।
यहां पहले भी कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। कलाकारों के साथ ही निर्माताओं को भी यह लोकेशन पसंद आ रही है। महेश्वर के फिल्म लोकेशन को लेकर यश राज फिल्मस के बैनर तले बड़े बजट की फिल्म को लेकर छानबीन पिछले दिनों हुई है। ...