कोरोना देश में:लगातार दूसरे दिन 300 से कम मौतें; डेथ रेट 1.44% हुआ, ये दुनिया के टॉप-5 संक्रमित देशों में सबसे कम
हम सभी के लिए राहत की खबर है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम रही है। 25 दिसंबर को देश में 251 लोगों ने जान गंवाई थी। इसके अगले दिन यानी 26 दिसंबर को 280 मौतें दर्ज की गई हैं। 9 जून के बाद पहली बार ऐसे राहत देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 9 जून को देश में 272 मौतें हुई थीं। इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही रहा।
इसी के साथ डेथ रेट में भी 0.4% की गिरावट दर्ज की गई है। अब ये 1.44% हो गया है। दुनिया के टॉप-5 संक्रमित देशों की तुलना में भारत का डेथ रेट सबसे कम है। मतलब संक्रमण के लिहाज से हमारे यहां कम मौतें हो रहीं हैं। मौजूदा समय सबसे ज्यादा ब्राजील में 2.55%, फ्रांस में 2.45% लोग जान गंवा चुके हैं। रूस का डेथ रेट 1.79% और अमेरिका का 1.44% है।
शनिवार को केवल 18 हजार नए मामले आए
देश में कोरोना के मरीज न सिर्फ तेजी से ठीक हो रहे हैं, बल्कि नए ...










