
हम सभी के लिए राहत की खबर है। देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 300 से कम रही है। 25 दिसंबर को देश में 251 लोगों ने जान गंवाई थी। इसके अगले दिन यानी 26 दिसंबर को 280 मौतें दर्ज की गई हैं। 9 जून के बाद पहली बार ऐसे राहत देने वाले आंकड़े सामने आए हैं। 9 जून को देश में 272 मौतें हुई थीं। इसके बाद से ये आंकड़ा लगातार बढ़ता ही रहा।
इसी के साथ डेथ रेट में भी 0.4% की गिरावट दर्ज की गई है। अब ये 1.44% हो गया है। दुनिया के टॉप-5 संक्रमित देशों की तुलना में भारत का डेथ रेट सबसे कम है। मतलब संक्रमण के लिहाज से हमारे यहां कम मौतें हो रहीं हैं। मौजूदा समय सबसे ज्यादा ब्राजील में 2.55%, फ्रांस में 2.45% लोग जान गंवा चुके हैं। रूस का डेथ रेट 1.79% और अमेरिका का 1.44% है।
शनिवार को केवल 18 हजार नए मामले आए
देश में कोरोना के मरीज न सिर्फ तेजी से ठीक हो रहे हैं, बल्कि नए केसों में भी कमी आ रही है। शनिवार को सिर्फ 18 हजार 575 नए मरीज मिले। 21 हजार 466 ठीक हो गए, जबकि 280 की मौत हो गई। एक्टिव केस में 3181 की कमी आई। एक्टिव केस का मतलब जिन मरीजों का इलाज चल रहा है।
दिसंबर में तीसरा मौका है, जब नए केस 20 हजार से कम आए हैं। इससे पहले 16 दिसंबर को 18 हजार 172 मरीज मिले, 21 दिसंबर को 19 हजार 147 और 26 दिसंबर को 18 हजार 575 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इससे पहले 1 जुलाई को 19 हजार 430 केस आए थे। फिर 15 दिसंबर तक एक बार भी यह आंकड़ा 20 हजार से कम नहीं रहा।
देश में अब तक 1.01 करोड़ केस आ चुके हैं। 97.60 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 1.47 लाख की मौत हो चुकी है। अब ये आंकड़े covid19india.org से लिए गए हैं।
एक्टिव केस के मामले में 10वें नंबर पर
एक्टिव मरीजों के मामले में भारत अब दुनिया का 10वां देश हो गया है। यहां अब 2.80 लाख एक्टिव मरीज हैं। इस मामले में अमेरिका पहले नंबर पर है। यहां सबसे ज्यादा 76 लाख एक्टिव केस हैं।
कोरोना अपडेट्स
- कोरोना वैक्सीन की आहट के बीच केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगले साल होने वाली CBSE बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल 31 दिसंबर को जारी कर दिया जाएगा।
- ब्रिटेन में मिले कोरोना के नए स्ट्रेन को रोकने के लिए शनिवार को कोविड-19 पर बनी नेशनल टास्क फोर्स की बैठक हुई। इसमें स्वास्थ्य विभाग, नीति आयोग और ICMR के विशेषज्ञ शामिल हुए। सभी ने कोरोना के नए स्ट्रेन के मुताबिक देश में टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और सर्विलांस को लेकर बातचीत की।
- तेलंगाना और इंदौर में ब्रिटेन से आने वाले 2-2 यात्री कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- पश्चिम बंगाल में 10वीं के बोर्ड एग्जाम 1 से 10 जून तक होंगे। एजुकेशन बोर्ड ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
- 26 जनवरी और आर्मी डे की परेड में शामिल होने दिल्ली पहुंचे सेना के 150 जवान संक्रमित मिले हैं। देशभर से करीब 2000 जवान रिहर्सल के लिए नवंबर के आखिरी से दिल्ली पहुंचे थे।