कुंभनगरी में संतों का पहला शाही स्नान सम्पन्न:सभी सात अखाड़ों के संतों ने शाही स्नान किया, अब हर की पौड़ी पर आम लोग भी कर सकेंगे स्नान, पहले सिर्फ संतों के लिए रिजर्व था
कुंभनगरी हरिद्वार में पहले शाही स्नान के मौके पर गुरुवार को सभी सात अखाड़ों के संतों ने शाही स्नान किया। सबसे पहले जूना अखाड़े के संतों ने स्नान किया। इस बार के शाही स्नान का खास आकर्षण रहा किन्नर अखाड़ा जो पहली बार हरिद्वार कुंभ में शामिल हुआ है। आज पूरे दिन हर की पौड़ी घाट को साधु-संत के लिए रिजर्व रखा गया था। शाम 6 बजे के बाद आम लोगों के लिए भी हर की पौड़ी घाट को खोल दिया गया।
12, 14 और 27 अप्रैल को अगला शाही स्नानआने वाले शाही स्नान जो 12, 14 और 27 अप्रैल को होने हैं, उनमें अखाड़ों का क्रम बदला हुआ होगा। आने वाले स्नानों में निरंजनी अखाड़ा पहले स्नान करेगा। अखाड़ा परिषद की बैठकों में सभी अखाड़े इस क्रम पर तैयार हुए हैं और सबको उनके स्नान का अलग-अलग समय आवंटित किया गया है।
सिर्फ साधु-संत ही स्नान कर सकेंगेशाही स्नान को देखते हुए मेला प्रशासन और जिला प्रशासन के साथ ही हजारों की सं...










