इंदौर में सादा पेट्रोल 100 पार:26 पैसे बढ़ने के साथ ही पेट्रोल के दाम 100.16 रुपए हुआ, आजादी के समय आलू के भाव पेट्रोल के बराबर 25 पैसे प्रति किलो थे, शकर 40 पैसे के भाव थी
आखिरकार इंदाैर में पेट्राेल के दाम ने 100 पार कर दिया है। पांच राज्यों में चुनाव निपटते ही पेट्रोल के दाम में हाे रही लगातार बढ़ाेतरी बुधवार काे भी को जारी रही। रात में 26 पैसे की बढ़ोतरी हाेते ही इंदौर में पेट्रोल के दाम रिकॉर्ड 100.16 रु. पर जा पहुंचे। वहीं, डीजल 91.04 रु. हो गया। एक्ट्रा प्रीमियम की बात करें तो यह आंकड़ा अब 103.69 तक पहुंच गया है। नई दरें बुधवार सुबह 6 बजे से लागू हो गई हैं। आजादी के समय साल 1947 में पेट्रोल 27 पैसे प्रति लीटर और मासिक कमाई 23 रुपए प्रति माह थी, यानी कमाई के अनुपात में पेट्रोल के भाव करीब एक फीसदी, वहीं अभी व्यक्ति की औसत कमाई 11 हजार रुपए है और पेट्रोल 100 रुपए प्रति लीटर, यानी अभी भी कमाई और पेट्रोल के दाम का अनुपात एक फीसदी ही है।
आम आदमी की कमाई और पेट्रोल का अनुपात तब भी 1 फीसदी था, अब भी वही हैइसके पहले मंगलवार को इंदौर में पेट्रोल 99 रुपए 92 प...










