Monday, September 22

Tag: up jel basoda

नेताजी के रिश्तेदार होने का बेजा लाभ उठा रहे हैं जेलर नरेन्द्र कटारे
गंजबासौदा

नेताजी के रिश्तेदार होने का बेजा लाभ उठा रहे हैं जेलर नरेन्द्र कटारे

गंजबासौदा। सुनील पंथी नेताजी के रिश्तेदार होने का बेजा लाभ उठा रहे हैं जेलर नरेन्द्र कटारे बासौदा उपजेल में पदस्थ जेलर नरेन्द्र कटारे नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे के रिश्तेदार बताए जाते हैं इसी का लाभ लेकर जेलर महोदय जेल में मानव अधिकारों का खुला हनन कर रहे हैं। यह आरोप कोई हम नहीं लगा रहे यह बासौदा उप जेल की हकीकत है। जेल में बंद किए जाने वाले व्यक्ति से काम न करने के लिए सेवा शुल्क की मांग की जाती है। सेवा शुल्क न देने पर आमानवीयकृत कराये जाते हैं। इतना ही नहीं जेलर महोदय की सांठ-गांठ स्थानीय नेताओं से है जिनके संरक्षण का लाभ उठा कर जेलर महोदय जैसी सेवा वैसी मेवा का फार्मूला अपनाए हुए हैं। विदिशा जिले के जिम्मेदार अधिकारी अधिकारियों के पास इतना वक्त भी नहीं है के जेल में बंद साधारण धाराओं के कैदियों का हाल जान सकें। वहां बंद सजाआफता कैदियों की रंगदारी के चलते साधारण कैदी बेहद परेशान रहत...