Monday, September 22

Tag: news channels

न्यूज चैनलोंं का खेल बिगाड रहा है सोशल मीडिया
विविध, संपादकीय

न्यूज चैनलोंं का खेल बिगाड रहा है सोशल मीडिया

भले ही सोशल मीडिया के दुरूपयोग की बात समय समय पर उठ रही है पर आज जिस तरह से सोशल मीडिया का चलन बड रहा है उससे कहीं न कहीं इलेक्टोनिक मीडिया पर फ र्क तो पड रहा है। अक्सर इलेक्टोनिक मीडिया पर एक तरफ न्यूज प्रसारित करने के आरोप लगते रहे हैं। पर सोशल मीडिया का बडता दायरा और बडते उपभोक्ताओं ने कहीं न कहीं इलेक्टोनिक चैनलों को प्रभावित तो किया है। अब कोई मामले को इलेक्टोनिक चैनल एक तरफा दबाब नहीं बना पाते। सोशल साइटों पर किसी भी खबर के आने के बाद इलेक्टोनिक मीडिया को भी अपने पैर पीछे खींचने पडते हैं। एक समय था जब समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार अपनी विश्वसनीयता रखते थे पर बडते समाचार पत्रों की संख्याओं ने और समाचार पत्रों के व्यवसायीकरण ने कहीं न कहीं विश्वसनीयता खोई है। पर जैसे ही देश में इलेक्टोनिक समाचारों का चलन चला तो उसका प्रभाव समाचार पत्रों पर भी पडा और इलेक्टोनिक चेैनलों में भी बडती ...