Monday, September 22

Tag: model public school basoda betwaanchalnews.com

मॉडल पब्लिक स्कूल में परेड का निरिक्षण करते अतिथि
Uncategorized, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर

मॉडल पब्लिक स्कूल में परेड का निरिक्षण करते अतिथि

गंजबासौदा। मॉडल पब्लिक हायर सेकेन्ड्री स्कूल में एसडीओपी अनुराग पांड़े के मख्य अतिथ्य में झंडा वंदन किया गया जिसमें समारोह की अध्यक्षता भारतीय जनता परिवहन कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष श्री राजेश माथुर ने की एवं कार्यक्रम के विशेष अतिथि थाना प्रभार श्री सुदामा प्रसाद शुक्ला द्वारा परेड का निरिक्षण किया गया। एसडीओपी अनुराग पांडे ने अपने उदबोधन में स्कूल के बच्चों को एक अच्छा नागरिक बनने और स्कूल का नाम रोशन करने का मंत्र दिया उन्होंने कहा कि आप इस विद्याालय से निकलकर जब अच्छी अच्छी नौकरियां पाएं तो एक अच्छे नागरिक बनकर इस विद्यालय के नाम को नए शिखर तक पहुंचाएं। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री राजेश जी माथुर द्वारा गणतंत्र दिवस का महत्व बताते हुए छात्र छात्राओं को जीवन में उच्च आदर्शों को अपनाने की बात कहीं।...