मतदान अवश्य करें
गंज बासौदा नगर पालिका के चुनाव दो दिसस्बर २०१४ को आपके अमूल्य मत के साथ सम्पन्न होने जा रहे हैं, जिससे शहर के विकास के स्वरूप की दशा तय होगी। वो अलग बात है कि खडे होने वाले प्रत्याशियों ने बासौदा विकास का अपना कोई ठोस विकास स्वरूप जनता के सामने नहीं रखा है। इतना जरूर कहते सुना गया है की सारे ही उम्मीदवार ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, लगनशील, जुझारू हैं, वो अब समय बताएगा की इनकी कर्तव्यनिष्ठा, लगनशीलता और ईमानदारी शहर के विकास को कौन सी दिशा देगी।
यह स्थानीय चुनाव है, लोकसभा और विधानसभा के चुनाव से भी ज्यादा महत्वपूर्ण चुनाव है। क्योंकि इसमे विकास का सपना आपका स्वयं का होता है, अपके वार्ड और आपके शहर का होता है। चुनाव में बहुत सारे प्रत्याशी खडे होते हैं और वह अपने अपने हिसाब से योग्य भी होते हैं पर यह देखना हमारा कर्तव्य है कि वह व्यक्ति आपके शहर के विकास के लिए कितना योग्य है, क्या उसकी छवि इसक...