Uncategorized, अपराध जगत, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, विदिशा, विविध
आईएसआईएस टीन टेररिज्म से दहलाना चाहता है अमेरिका को
वॉशिंगटन. आतंकी संगठन आईएसआईएस दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका को ‘टीन टेररिज्म’ से दहलाने की कोशिश कर रहा है। अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई के आतंकवाद निरोधी विभाग के प्रमुख माइकल स्टेनबेक ने खुद यह बात स्वीकार की है। स्टेनबेक ने कहा है कि आईएसआईएस अमेरिका में 15 साल से कम उम्र के टीनएजर्स को रिक्रूट करने की कोशिश कर रहा है और एफबीआई के लिए इसे रोकना बेहद कठिन चुनौती है। एक इंटरव्यू के दौरान स्टेनबेक ने स्वीकार किया कि अमेरिका में हर आदमी पर नजर रखना संभव नहीं है और इसलिए हमारा काम बेहद कठिन है।स्टेनबेक ने अपनी परेशानी जाहिर करते हुए कहा कि यदि कोई अमेरिकी घूमने के लिए यूरोप जाए और वहां से वह सीरिया और इराक जाकर आईएस से ट्रेनिंग लेकर वापस आए, तो ऐसे कितने लोगों पर नजर रखी जा सकती है। उन्होंने माना कि पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद यह आशंका है कि ऐसा कोई हमला अमेरिका में भी हो सकता है। स्ट...