
गंजबासौदा | कुछ माह पहले नगर की मुख्य सडको से अतिक्रमण हटाकर मुख्य सडको को चौड़ा किया गया था ताकि आम नागरिको को जाम से छुटकारा मिल सके लेकिन सड़क निर्माण के बाद से ही इन सडको पर छोटे छोटे व्यापारियों ने सडको पर अतिक्रमण कर लिया हैं लोगो में पुलिस प्रशासन को लेकर भी कोई डर नहीं व्यापारियों ने थाने के सामने ही अतिक्रमण कर रखा हैं नगर के आस पास से आने वाले मटका विक्रेताओ ने थाने के सामने अपनी दूकान सड़क पर लगा रखी हैं लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा इन मटका विक्रेताओ पर अभी तक कोई करवाई नहीं की गयी हैं अब सोचने वाली बात यह हैं की जब लोगो ने थाने के सामने ही अतिक्रनाम कर रखा हैं तो शहर की अन्य सडको का क्या हाल होगा|
बीच सड़क पर बिकती हैं सब्जिया

शहर के स्टेशन रोड पर रोज शाम को सब्जी विक्रेता सड़क के बीच बने डिवाइडर पर सब्जी बेचते नजर आते हैं जिससे इस मार्ग पर आये दिन जाम लगता हैं इस मार्ग से कई अधिकारी सेकडो बार निकलते हैं लेकिन उनके द्वारा इन सव्जी विक्रेताओ को कोई चेतावनी नहीं दी गयी हैं बीच सड़क पर सव्जी बेचने से आये दिन हादसे भी होते रहते हैं लेकिन प्रशासन तो इस और अपनी आँख बंद करके बैठा हैं