Wednesday, September 24

मुलायम पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल

azam-khan-53e38791d9454_exlदिल्ली। यूपी सरकार में बड़ा कद रखने वाले और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के बेहद खास माने जाने वाले आजम खान का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया की सुर्खियों में है। इस वीडियों में आजम खान एक जनसभा को संबोधित करते दिख रहे हैं। वीडियों में सुनाई दे रहा है कि वे मुलायम सिंह के लिए हिजड़ा शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। वीडिय़ों कब का है इस बात का पता नहीं चल पाया है। इस पर्दाफाश नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया है। अमर उजाला इस वीडियों की सच्चाई की पुष्टि ख खंडन नहीं करता है।
वीडियों सामने आने के बाद से सपा के किसी भी नेता का इस पर कोई बयान नहीं आया है। आजम खान और मुलायम सिंह यादव की ओर से भी इस पर कोई सफाई या खंडन नहीं आया है। अभी ये भी पता नहीं चल पया है कि ये वीडियों कब का है और इसे कब शूट किया गया था। पर्दाफाश की वेबसाइट पर भी इस बात का कहीं कोई जिक्र नहीं किया गया है। 12 अगस्त को ये वीडियो पर्दाफाश के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था और इसे खबर लिखे जाने तक 21467 लोग देख चुके हैं। हालांकि अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक ये वीडियो 2009 का है।
सवाल इस वीडियो की टाइमिंग पर भी है। हाल ही में अमर सिंह भी सपा के मंच पर बैठे नजर आए थे। और दोनों ने लखनऊ एयरपोर्ट पर भी मंत्रणा की थी। अमर सिंह और आजम खान के बीच रिश्ते अच्छे नहीं माने जाते हैं। आजम खान और मुलायम सिंह यादव के बीच तल्खी उस वक्त पैदा हुई थी जब मुलायम ने कल्याण सिंह के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ा था।