
भोपाल | आज भोपाल में साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने ब्राह्मण समाज की बैठक को संबोधित किया अपने सम्बोधन के दौरान साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा की मैं राजनीति में सिर्फ इसलिए आई हूं कि यह संदेश दे सकूं कि भगवा आतंकवाद नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति चुनाव हारने के बाद 16 साल तक सिर नहीं उठा पाया, उसने आज फिर सिर उठाने की कोशिश की। अब उनके सामने उनके षडयंत्रों की प्रत्यक्ष प्रमाण खड़ी है। सभा करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर पुराने भोपाल के बुधवारा पहुंची वहा पर मुस्लिम समाज के लोगो ने उनका स्वागत फूल बरसा कर किया
प्रज्ञा भारती ने शनिवार को पुराने शहर में रोड शो के दौरान भी भिक्षा मांगी। उन्होंने कहा कि वे साध्वी हैं भिक्षा मांग कर ही जीवनयापन करती हैं और इसी तरह से चुनाव लड़ना चाहती हैं, ताकि जीवन भर ईमानदार बनी रहूं। उन्होंने सुबह मध्य विधानसभा क्षेत्र में ही जनसंपर्क किया। प्रज्ञा ने भिक्षा देने की अपील करते हुए कहा कि उनके सामने प्रत्याशी साधन संपन्न है। उनसे मुकाबले के लिए उन्हें जनता के समर्थन की जरूरत है।