Thursday, September 25

जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में छात्रों का हुआ चयन

गंजबासौदा। मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कैरम प्रतियोगिता में दिखाया अपना हुनर और हुआ जिला स्तरीय कैरम प्रतियोगिता में चयन। चयन होने वाले छात्रा-छात्राओं में सीनियर वर्ग में अंशुल नामदेव, आयुष जैन, सचिन मिश्रा, भानू दांगी, जूनियर वर्ग में कुलदीप दांगी, अनुज यादव, आनंद कुर्मी, हिमांशू तोमर, अंशुल सेन तथा मिनी वर्ग में गौरव पाटिसकर, रचित रघुवंशी, सान्या रघुवंशी का चयन संभागस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। यह संभागस्तरीय कैरम प्रतियोगिता खेलने के लिए भोपाल जाएंगे। स्कूल के डायरेक्टर प्रदीप राजपूत,  प्राचार्या श्री मती वंदना मिश्रा और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।