Thursday, September 25

नारायण साई रेप केस में दोषी करार,सजा का ऐलान जल्द

सूरत | जेल में सजा काट रहे संत आशाराम के बेटे नारायण साई को आज सूरत के सेशन कोर्ट ने दोषी करार दिया है. बता दे की नारायण साईं की सजा का ऐलान 30 अप्रैल को होगा. सूरत की रहने वाली दो बहनों की ओर से लगाए गए बलात्कार के आरोप में कोर्ट ने नारायण साईं को दोषी करार दिया है. पुलिस ने पीड़ित बहनों के बयान और लोकेशन से मिले सबूतों के आधार पर नारायम साईं और आसाराम के खिलाफ केस दर्ज किया था. नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ रेप का केस करीब 11 साल पुराना है. इस केस में 53 गवाहों ने कोर्ट में बयान दर्ज करवाए थे जिनमें कईं ऐसे भी थे जिन्होंने कहा कि उन्होंने नारायण साईं को युवतियों के साथ संबंध बनाते देखा। केस दर्ज होने के बाद नारायण साईं लापता हो गया था और आखिरकार 2013 में उसे नारायण साईं हरियाणा-दिल्ली सीमा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया था।