नईदिल्ली | प.बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे औरडायमंड हार्बर सीट से टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की संपत्ति में पिछले 5 साल में 3 गुना इजाफा हुआ हैं, तो वही उनकी पत्नी उनसे ज्यादा अमीर हैं. पत्नी रुजिरा बनर्जी के पास 1.5 करोड़ की संपत्ति है. उनके पास 658 ग्राम सोना, 2.3 किलो चांदी और अन्य पत्थर हैं, जिनकी कीमत करीब 22 लाख रुपये है. इसके अलावा उनके पास 3 लाख रुपये की पेंटिंग भी है. जबकि अभिषेक बनर्जी के पास कुल 71.4 लाख रूपए की संपत्ति है.उनके पास 30 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 96 हजार है और 40 ग्राम चांदी है, जिसकी कीमत 1500 रुपए है. टीएमसी संसद ने अपनी इस संपत्ति का व्योरा एक हलफनामे में दिया हैं 2014 में अपने पहले चुनाव के दौरान अभिषेक ने अपनी संपत्ति 23.57 लाख बताई थी. इस बार यानी 2019 में दायर हलफनामे में अभिषेक ने अपनी संपत्ति 71.4 लाख बताई है.