छत्तीसग़ढ | छत्तीसग़ढ – ओडिशा के बीच बने नेशनल हाईवे 130 नक्सलियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच मुठभेड़ हो गयी दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। इस दौरान जवानों को एक नक्सली को पकड़ने में सफलता मिल गई। पकड़ा गया नक्सली बीजापुर का रहने वाला है। नक्सलियों ने हाईवे पर पोस्टर-बैनर लगाने का झांसा देकर जवानों को फंसाने की कोशिश की थी। जिसके बाद सर्चिंग पर पहुंचे जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग कर दी। गरियाबंद के तोरेंगा-कोदोमाली के पास नक्सलियों और पुलिस फोर्स के बीच मुठभेड़ की खबर है। हाइवे पर नक्सली बैनर और पोस्टर लगाने की सूचना पर जवान निकले थे। इसी दौरान सर्चिंग पर निकली पुलिस फोर्स पर माओवादियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर दिया