Thursday, September 25

नक्सल्लीयो ने किया आत्मसमर्पण

छत्तीसगढ़ | छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 1 लाख रूपए की इनामी महिला नक्सली समेत 15 नक्सलियो ने आत्मसमर्पण कर दिया हैं इन सभी नक्सलवादियो ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया हैं बताया जा रहा हैं की इनमे पुरुष माओवादियों ने 3 भरमार बंदूक के साथ समर्पण किया है। इनमें एक सीएनएम अध्यक्ष, 5 मिलिशिया सदस्य, 8 डीकेएएमएस अध्यक्ष और एक आरपीसी सदस्य शामिल है। बीजापुर एसपी गोवर्धन ठाकुर और सीआरपीएफ 85 बटालियन सीओ सुधीर कुमार के सामने यह आत्मसमर्पण किया गया है। ये सभी नक्सली नेशनल पार्क क्षेत्र में सक्रिय थे।