बुलंदशहर| लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश पुड्डुचेरी की कुल 95 सीटों के लिए मतदान हो चूका हैं दूसरे चरण में 15.79 करोड़ मतदाता 1629 उम्मीदवारों की हार-जीत का फैसला करेंगे। इस चरण के लिए 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। देश में दुसरे चरण कुछ ्षेत को छोडकर सभी जगह मतदान शांति से चल रहा हैं तो वही दूसरी और बुलंदशह में चल रही वोटीग के दौरान सांसद भोला सिंह और सुरक्षा में लगे एक सुरक्षा कर्मी बीच बहस हो गयी जिसके चलते डीएम ने सांसद भोला सिंह के किसी भी पोलिंग बूथ पर जाने से रोक लगा दि हैं दरअसल उत्तर प्रदेश में हो रहे दूसरे चरण के मतदान के दौरान बुलंदशहर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद भोला सिंह को यहां एक पोलिंग बूथ पर जाने से रोक दिया गया. भोला सिंह जब बूथ पर पहुंचे तो ईवीएम के पास जाने लगे, लेकिन बाहर खड़े सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया और दोनों के बीच नोक झोंक हो गई. इसके बाद डीएम ने सांसद पर बड़ी कार्रवाई की है. भोला सिंह के किसी भी पोलिंग बूथ पर जाने से रोक लगा दी गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार सुरक्षाकर्मी ने जब भोला सिंह को रोका तो वह भड़क गए और उन्होंने सीधा डीएम को फोन लगा दिया. जिसके बाद डीएम ने सुरक्षाकर्मी से बात की और तब भोला सिंह को कमरे के अंदर जाने की इजाजत दी थी. फोन पर सुरक्षाकर्मी ने डीएम से साफ कहा कि भोला सिंह, अंदर कमरे में ईवीएम के पास जाने की बात कर रहे हैं. जब डीएम ने भोला सिंह को अंदर कमरे में जाने की परमिशन दी, तब सुरक्षाकर्मी ने उन्हें अंदर जाने दिया गया