
सोलापुर| आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज महाराष्ट्र के माढा में चुनावी सभा को संबोधित किया सभा के संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा पीएम मोदी ने कहा कि पिछड़ा होने की वजह से ही कांग्रेस और उसके साथियों ने मुझे जातिसूचक गालियां देने में कोई कसर बाकी नहीं रखी। इतना बड़ा देश चलाने के लिए मजबूत नेता चाहिए। 2014 में मिले भारी बहुमत के चलते ही मैं बड़े फैसले ले पाया। प्रधानमंत्री ने कहा, “इतना बड़ा देश चलाना है तो मजबूत नेता चाहिए। 2014 में मुझे आपसे ताकत मिली। देश के लिए बड़े फैसले ले पाया। गरीब के कल्याण के लिए पूरी शक्ति लगाकर काम कर पाया। आपको फिर से तय करना है कि देश के मजबूत सरकार देंगे या कमजोर सरकार सह लेंगे।” पिछड़ा होने की वजह से कांग्रेस और उसके साथियों ने मेरी जातियां बताने वाली गालियां देने में कोई कमी नहीं रखी। इस बार तो उन्होंने हद पार करते हुए पूरे पिछड़े समाज को ही गाली दी है। मुझे गाली दो। मैं बर्दाश्त कर लूंगा। दलित, आदिवासी को किसी ने भी अपमानित करने के लिए चोर कहा तो मोदी और देश बर्दाश्त नहीं करेगा।” बता दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आज 3 सभाए होनी हैं