
विदिशा | सोमबार देर रात को एक सड़क दुर्घटना में 4 लोगो की मौत हो गयी हैं जिसमे एक मृतक मनीष महावर का एक 10 माह का बच्चा था, घटना के बाद से मृतको के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं चारो के शवो को पी.एम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया हैं, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार साँची रोड स्थित होटल संबोधी के पास 2 बाइक आपस में टकरा गए जिसमे भोपाल निवासी मनीष महावर और उसके साथी राहुल माहवार एबम दूसरी बाइक पर सवार रायसेन जिले के पिपलिया निवासी जियललाल एबम दिनेश आदिवासी इन की बाइक आपस में टकरा गयी टक्कर से मनीष का दोस्त राहुल महावर दूर फीका गया जिससे वह मामूली रूप से घायल हुआ था जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे घटना का पता चलते ही लोगो ने घायलों को अस्पताल पहुचाया जहा से उन्हें जिला अस्पताल पहुचाया गया जहा पर तीनो को मृत घोषित कर दिया गया वही दूसरी और मिर्जापुर आइल फेक्टरी के पास एक बाइक चालक ट्राली से टकरा गया टक्कर के बाद युवक बेहोश हो गया था युवक को बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुचाया गया जहा उसे मृत घोषित कर दिया गया