
नईदिल्ली | गूगल ने भारत में चाइनीज मोबाइल ऐप टिकटॉक को प्ले स्टोर से हटा दिया है। गूगल ने उस फैसले का पालन किया हैं जिसमे मद्रास हाईकोर्ट ने 3 अप्रैल को केंद्र सरकार से कहा था कि टिकटॉक को बैन किया जाए क्योंकि इससे पोर्नोग्राफी और बच्चों के प्रति यौन हिंसा को बढ़ावा मिला है। ऐप को बैन करने के लिए एक जनहित याचिका दायर हुई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार ने एपल और गूगल को पत्र भेजकर हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए कहा था। हलाकि टिक टोक की पेरेंट कंपनी बाइटडांस टेक्नोलॉजी ने हाईकोर्ट के आदेश को पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने मामला वापस हाईकोर्ट को भेज दिया। मंगलवार को हाईकोर्ट ने टिकटॉक की अपील खारिज कर दी। बता दे की ये कम्पनी चीन के कम्पनी हैं