Friday, September 26

मालगाड़ी उतरी पटरी से कई गाड़िया हुयी लेट

सागर | सागर से कटनी के बीच आज सुबह मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण कई ट्रेने समय से लेट चल रही हैं तो कई ट्रेनों को रद्द किया गया हैं रेल अधिकारियों के अनुसार रेलवे ने बिलासपुर से भोपाल जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18236 को दमोह स्टेशन पर कैंसिल कर दिया गया है तो भोपाल से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन 18235 को बीना से भोपाल वापस चलाया जा रहा है। दमोह-बीना तथा बीना-दमोह पैसेंज कैंसिल कर दी गयी है। डिरेलमेंट के कारण सिंगरौली से भोपाल जाने वाली 22166 भोपाल सुपर फास्ट 7 घंटा 50 मिनट, वाराणसी से लोकमान्य तिलक जाने वाली 11072 कामायनी एक्सप्रेस 5 घंटा 50 मिनट, रीवा से डॉक्टर अम्बेडकर नगर जाने वाली 11703 ट्रेन 3 घंटा 45 मिनट की देरी से चल रही है। पटना से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन क्रमांक 19422 निर्धारित समय से 3 घंटा 50 मिनट की देरी से चल रही है। भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस तीन घंटे 45 मिनिट की देरी से चल रही है। वहीं कुशीनगर एक्सप्रेस एक घंटे 26 मिनिट की देरी से चल रही है।